सड़क पर हेलमेट न पहन कर वाहन चलने से कई लोगों की मौत हो जाती है। 2017 में भारत में एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवां बैठे। सड़क हादसे में रोज़ 28 बाइकसवारों की मौत हो जाती है। आगरा के छात्र ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है जो बिना पहने बाइक स्टार्ट नहीं होगी। वहीं नोएडा की पांच छात्राओं ने ई-वेस्ट एप बनाया है जो इलेक्ट्रॉनिक कचरे को डिस्पोज करने में मदद करेगा। देखें न्यूज नेशन का खास प्रोग्राम आईडिया इंडिया का।