दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल मामले में फरार चल रहा आशीष पांडे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आत्मसमपर्ण किया. इस मामले पर आशीष ने वीडियो के जरिये सफाई दी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को होटल में सरेआम बन्दूक लहराने वाले आशीष पांडेय की एक दिन की रिमांड दी है. पुलिस ने कोर्ट से चार दिन की रिमांड की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पांडे की चार दिनों की न्यायिक हिरासत मांगने से पहले एक आवेदन किया. पूर्व BSP सांसद के बेटे ने दिल्ली कोर्ट में चार दिनों की न्यायिक हिरासत की एप्लीकेशन दी है. पटियाला हाउस कोर्ट में सार्वजनिक अभियोजक का कहना है, 'हमें न्यायिक हिरासत चाहिए। आशीष का हथियार भी बरामद करना है.' आशीष पांडे के वकील ने कहा, 'हम अदालत में पिस्तौल का लाइसेंस जमा करवा रहे हैं'.