पानी की आगोश में समाया बेंगलुरु, हुलीमाउ झील की दीवार टूटने से घरों और सड़कों पर उमड़ा पानी का सैलाब

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

बेंगलुरु में हुलीमाउ झील की दीवार टूटने से पूरा शहर पानी पानी हो चुका है. सैकड़ों घरों में पानी घुस चुका है तो वहीं सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. इलाके में पानी घुसने से हड़कंप सा मच गया है तो घरों में घुसे पानी को देख लोग सड़क पर उतर आए है.

Advertisment
Advertisment