News Nation Logo

हार्दिक पटेल ने कहा, गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण एक और जुमला

Updated : 07 January 2019, 11:35 PM

सवर्ण वर्ग के आर्थिक आधार पर कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के केंद्र के फैसले को चुनावी हथकंडा बताते हुए पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'मूल बात यह है कि जब संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने में मात्र दो दिन बचे हैं, तब सरकार एक विधेयक लाती है. यह खुद बताता है कि यह एक राजनीतिक हथकंडा है.' पटेल ने कहा, 'यह एक और लॉलीपॉप है, हर खाते में 15 लाख रुपये के वादे और दो करोड़ रोजगार के बाद एक और जुमला है. इसे सवर्ण और हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर गए मतदाताओं को वापस अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लाया गया है.'