अहमदाबाद के साणंद इलाके में जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने की कड़ी मशक्कत जारी है. किसी की हताहत की कोई खबर नहीं है. आग इतनी भीषण लगी है कि पूरा एरिया धुआं-धुआं हो गया है. आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आग की तेज लपटें देख सभी लोग इधर उधर भागने लगे. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की मशक्कत कर रही है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच चल रही है. फैक्ट्री से मजदूरों का बाहर निकाला जा रहा है. किसी की कोई हताहत की खबर नहीं है.
#Gujrat #Gujaratindustrialdevelopmentcorporation #Fire