ग्रीन क्रैकर्स का बाजार ठंडा, लेकिन बच्चों के लिए सस्ते पटाखे मौजूद

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

राजधानी में इस बार भी ग्रीन क्रैकर्स का धंधा मंदा नजर आ रहा है. इसकी दो बड़ी वजह है- एक तो Corona Effect तो दूसरा डिमांड के मुताबिक ग्रीन क्रैकर्स नहीं बन रहे. हालांकि बच्चों के लिए थोक बाजार में जो ग्रीन क्रैकर्स उपलब्ध हैं, उनकी कीमतें इस बार ज्यादा नहीं है. इसमें स्काई शॉट्स, फुलझड़ी चकरी जैसे आइटम शामिल हैं. थोक में ग्रीन क्रैकर्स की एक फुलझड़ी महज 1:50 रुपए में मिल रही है. #GreenCrackers

      
Advertisment