News Nation Logo

संसदीय समिति के सामने Google और Facebook की पेशी, देखें क्या क्या पूछे गए सवाल

Updated : 30 June 2021, 08:43 AM

मंगलवार को Facebook और Google के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश हुए और नये आईटी नियमों पर अपना पक्ष रखा। सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति ने सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग के मुद्दे पर इन कंपनियों के अधिकारियों को समन किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं। इस बैठक में समिति ने इन दोनों कंपनियों से नए आईटी नियमों और देश के कानून का पालन करने का निर्देश दिया। संसदीय समिति की बैठक का मकसद नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना और सोशल मीडिया-ऑनलाइन समाचार मीडिया मंचों के दुरुपयोग को रोकना है।

#Google #Facebook #Twitter