उत्तर प्रदेश में गुड़ को चमकदार और स्वादिष्ट बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. गाजियाबाद के मुरादनगर में गुड़ उत्पादन केंद्र पर जाकर हमारे संवाददाता ने जांच पड़ताल की. जिसमें पता चला कि गुड़ को चमकाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे डॉक्टर बचने की सलाह देते हैं. ठंड में गुड़ खाना फायदेमंद तो है लेकिन इस तरह की मिलावट आपके सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.