Galvan violence: गलवान हिंसा में चीन का कबूलनामा, मारे गए 4 चीनी सैनिक

author-image
Sahista Saifi
New Update

गलवान में हमारे वीर जवानों की शहादत के करीब आठ महीने बाद चीन ने पहली बार सबसे बड़ा कबूलनामा सामने आया है. चीन ने पहली बार कबूल किया है कि जून में गलवान में हुई झड़प में उसके चार सैनिक मारे गए थे. इन सभी सैनिकों को चीन ने अपने यहां हीरो का दर्जा दिया था. अब तक चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने को लेकर चुप्पी साध रखी थी.

Advertisment

#Indiachinafaceoff #Rajnathsingh #LAC #Depsangdispute #Galvanviolence

Advertisment