Debate Live : देशभर में CAA लागू हो गया है, BJP ने देश से जो वादा किया था वो पूरा किया. इस कानून के अनुसार जो गैर-मुस्लिम मुस्लिम देशों से प्रताड़ित होकर भारत में 6 साल से अधिक वर्षों से रह रहे है उन्हें भारत नागरिकता प्रदान करेगा. लेकिन कई राज्य के CM ने अपने राज्य में इसको लागू करने से मना कर दिया, साथ ही इस कानून को देश के लिए खतरा बता रहे है, अब सवाल ये उठता है कि, Delhi से Bengal, CAA पर क्यों हो रहा सियासी बवाल?