उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी (नारायण दत्त तिवारी) का गुरुवार दोपहर 93 साल की उम्र में निधन हो गया. एनडी तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है. उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एनडी तिवारी बीते एक साल से बीमार चल रहे थे. वह तीन बार उत्तरप्रदेश और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे. वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह केंद्र में वित्त और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था और संयोगवश उनका निधन भी 18 अक्टूबर को ही हुआ है. वह इकलौते ऐसे शख्स थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहें हैं.