पहली बार भारतीय सेना की पाकिस्तान फौज को On कैमरा धमकी, दुम दबाकर भागे पाकिस्तानी सैनिक

author-image
Sahista Saifi
New Update

पहली बार आप LoC की एक ऐसी मूवी देखेंगे, जिसमें भारतीय पराक्रमियों की डायलॉग डिलीवरी होगी और कैमरे में पाकिस्तान की काली करतूत कैप्चर होगी. दरअसल पाकिस्तान के उकसावे वाली ये खबर जम्मू कश्मीर से लगती सीमा से आई है, जहां PoK में पाकिस्तानी रेंजर्स अवैध बंकर बना रहे थे. LoC के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर कंस्ट्रक्शन कर रहे थे. तभी भारतीय सैनिकों ने लाउड स्पीकर की मदद से पाकिस्तानी रेंजर्स को संख्त चेतावनी दी. दो टूक कहा कि आप अपना काम बंद कर दें, नहीं तो दूसरे तरीका अख्तियार किया जाएगा. भारतीय सैनिकों की वॉर्निंग के बाद पाकिस्तानी फौज ने वहां काम बंद कर दिया तो आइए देखते हैं इसका पूरा घटनाक्रम क्या रहा.

Advertisment

#IndiaVsPakistan #LoC #Indianarmy

Advertisment