अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद से लेकर आगरा, और जयपुर से लेकर मथुरा तक ट्रंप के दौरे की धूम मची हुई है. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सज- धज के तैयार है. तो वहीं उनके दौरे को यादगार बनाने के लिए जयपुर में बने सोने के डिनर सेट में खाना परोसा जाएगा.
#TrumpIndiaVisit #GoldDinnerSet #GrandWelcomeOfTrump