News Nation Logo

Flood: भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ से बेहाल बिहार, देखें रिपोर्ट

Updated : 21 June 2021, 03:40 PM

उत्तर बिहार में शनिवार की शाम से रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर बाढ़ प्रभावित इलाके में ऊंचे स्थान पर शरण लिये लोग दोहरी मुसीबत झेलने को विवश हैं। चम्पारण इलाके में गंडक का जलस्तर में गिरावट से नये इलाके में बाढ़ के पानी का फैलाव रुक गया है। वाल्मीकिनगर बराज से भी गंडक नदी में मात्र 1.19 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पूर्वी चम्पारण में बूढ़ी गंडक (सिकरहना) का पानी सुगौली, बंजरिया प्रखंड में तबाही मचा रहा है। इधर, मधुबनी, सीतामढ़ी व दरभंगा में बारिश से नदियों के जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है।

#UPFlood #RaininBihar #Monsoonhavoc