जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच बहने वाली बसंतर नदी उफान पर है. बसंतर के उफान ने मलुचक इलाके में बीएसएफ के बंद का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह कर दिया. बरसात के चलते आई बाढ़ ने बीएसएफ की 200 मीटर फेंसिंग को गिरा दिया है. जिसके बाद बीएसएफ की 2 BOP के साथ कई नाका पॉइंट पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बीएसएफ के मुताबिक पिछले काफी समय से बंद का हिस्सा काफी कमज़ोर हो गया था. जिसकी सूचना सरकार को 4 महीने पहले ही दे दी गयी थी. बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा इसकी मरमत को लेकर कोई कदम नही उठाया गया. 2 दिन पहले अचानक हुई बारिश से बसंतर नदी का बहाव बढ़ गया
#Flood2020 #jammukashmir #BSF