New Update
Advertisment
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था का मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसे लेकर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अर्थव्यवस्था को किस तरह मजबूत बनाया जाएगा इसकी जानकारी दीं. अगले पांच साल में देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 102 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए बने टास्क फोर्स की रिपोर्ट को मीडिया से साझा किया. उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं में केन्द्र और राज्यों का हिस्सा 39- 39 प्रतिशत होगा. शेष 22 प्रतिशत निवेश निजी क्षेत्र से आएगा.