New Update
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' (Sardar Udham Singh) को ऑस्कर एंट्री के लिए बाहर कर दिया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी का कहना है कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है. रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और किस्ट्री एवर्टन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और अभिनेता अमोल पाराशर एक विशेष भूमिका में हैं. यह फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है.
Advertisment
#SardarUdhamSingh #Oscarnomination #VickyKaushal
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us