अनुच्‍छेद 370 की बहाली के लिए बना गुपकर अलायंस, फारुक अब्‍दुल्‍ला होंगे अध्‍यक्ष

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार को 'पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर घोषणा' के सदस्यों की बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ 'हल्लाबोल' योजना बनाई गई. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कैसे फिर से बहाल कराया जाए, इसे लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद JKPC नेता सज्जाद लोन ने बताया कि हमने आज अलायंस की संरचना पर निर्णय लिया है. फारुख अब्दुल्ला अलायंस के अध्यक्ष और महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष होंगी. सज्‍जाद लोन को अलायंस का प्रवक्‍ता बनाया गया है.

#GupkarAlliance #Article370 #JammuKashmir

      
Advertisment