New Update
Advertisment
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज देशभर में किसान 'काला दिवस' मनाएंगे और जगह-जगह धरने-प्रदर्शन करेंगे। किसानों के इस प्रोटेस्ट को देश की दर्जन भर से ज्यादा विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बड़ी तादाद में यूपी, हरियाणा और पंजाब से किसानों के नए जत्थों के दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि यह विरोध प्रदर्शन उस दिन किया जा रहा है, जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ऐसे में विपक्ष के सपोर्ट को देखते हुए इसके कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
#farmersprotest #Blackday #Farmersonstrike