News Nation Logo

Bharat Bandh: कृषि बिल के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद आंदोलन

Updated : 25 September 2020, 09:08 AM

दो दर्जन से ज्यादा किसान संगठनों ने शुक्रवार को आहूत देशव्यापी बंद (Bharat Bandh) को समर्थन देने का ऐलान किया है. बंद का आह्वान 18 राजनीतिक दलों के भारी विरोध के बीच संसद (Parliament) में कृषि विधेयकों (Farm Bills) को पारित किए जाने के खिलाफ किया गया है. इस लिहाज से देखें तो कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को और उग्र होने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब में बिल का सर्वाधिक विरोध किया जा रहा है. बंद के मद्देनजर पंजाब जाने वाली 13 ट्रेनों का गंतव्य बदला गया है. कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं.

#BharatBandh #Farmerprotest #agriculturebill