News Nation Logo

Farmer Protest: 5 वें दिन जारी है किसानों का धरना, रातभर चला बैठकों का दौर

Updated : 30 November 2020, 08:32 AM

हजारों किसान दिल्ली के तीन अंतर्राज्यीय सीमा बिंदुओं पर रैली करना जारी रखे हुए हैं, उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बुराड़ी मैदान में जाकर करने के लिए सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. किसान अपनी मांगों को लेकर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान या जंतर-मंतर पर रैली करने पर अड़े हैं. वहीं सरकार में रातभर किसानो को मनाने के लिए बैठकों का दौर चला है.

#newagriculturlaw #Farmerprotest #BJP #Sindhuborderrucks #Delhipolice