Farmer Protest: 7वें दिन भी जारी किसानों का आंदोलन, सरकार को दी चेतावनी

author-image
Sahista Saifi
New Update

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन थम नहीं रहा है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे हैं. दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का कृषि बिल के विरोध में आज 7वां दिन है. सरकार से 3 बार हुई समझौता बैठक भी अभी तक बेनतीजा ही निकली है. किसान आंदोलन से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात को सर्दी से बचने के लिए किसानों ने टेंट तक लगा लिए, जिससे लगता है कि किसान लड़ाई के लिए तैयार है.

Advertisment

#Farmerprotest2020 #NarendraSinghTomar #KisanAndolan #Farmerprotest #BJP #JPNadda

Advertisment