Farmer Protest: आज किसान और सरकार में टूट सकता है गतिरोध !, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नाम रविवार को फिर एक पत्र भेजकर उनसे वार्ता के जरिए किसानों के मसले का समाधान तलाशने की अपील की. किसान संगठनों को इसे पहले भेजे गए प्रस्तावों और उससे पहले सरकार की ओर बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान करने की दिशा में किए गए प्रयासों का हवाला देते हुए सरकार ने उनसे फिर वार्ता शुरू करने की अपील की है और इस संबंध में उनके विचार और वार्ता की तिथि बताने को भी कहा गया है

Advertisment

#Farmersprotest2020 #Farmersprotest #BJP #Kisanandolan #PmModi #Narendratomar

Advertisment