News Nation Logo

Farmer Protest: किसान आंदोलन सहयोग है या फिर सरकार के खिलाफ प्रयोग, देखें रिपोर्ट

Updated : 02 December 2020, 09:08 AM

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन थम नहीं रहा है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे हैं. दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का कृषि बिल के विरोध में आज 7वां दिन है. सरकार से 3 बार हुई समझौता बैठक भी अभी तक बेनतीजा ही निकली है. किसान आंदोलन से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात को सर्दी से बचने के लिए किसानों ने टेंट तक लगा लिए, जिससे लगता है कि किसान लड़ाई के लिए तैयार है.

#Farmerprotest2020 #NarendraSinghTomar #KisanAndolan #Farmerprotest #BJP #JPNadda