Exclusive: सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे बोले- घाटी में 370 हटने के बाद सीजफायर बढ़े, घुसपैठ की फिराक में आतंकी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने न्यूज स्टेट के साथ खास बातचीत में कहा कि घाटी में 370 हटने के बाद सीमा पार से सीजफायर की घटना बढ़ी हैं. सरहद के उस पार काफी टेरर कैम्प है और घुसपैठ कर तबाही मचाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जम्मू-कश्मीर और सियाचीन में उन्होंने दो बार दौरे किए. खासतौर पर पूंछ राजौरी का एरिया, जहां सबसे ज्यादा सीज फायर होता है.

Advertisment
Advertisment