तिहाड़ जेल के पूर्व PRO का खुलासा- निर्भया गैंग रेप के आरोपी राम सिंह को कैदियों ने मारा !

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

35 साल तक तिहाड़ जेल में PRO और रॉ ऑफिसर के पद पर रह चुके सुनील गुप्ता ने अपनी किताब ब्लैक वॉरेंट में कई खुलासे किए है. निर्भया गैंग रेप के आरोपी राम सिंह ने सुसाइड नहीं किया था जैसे अहम खुलासे का भी जिक्र है. सुनील गुप्ता के मुताबिक, राम सिंह को तिहाड़ जेल के कैदियों ने ही मारा है. उसको मारने के बाद कैदियों ने लटकाया होगा.

      
Advertisment