आपने लोगों को बस को या कार को धक्का लगाते देखा होगा...या फिर किसी कार को दूसरी कार से खींचते देखा होगा...लेकिन क्या कभी आपने पैसेंजर्स को हवाई जहाज को मोटे रस्से से खींचते हुए देखा है...कुछ ऐसी ही गवाही दे रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...और इसके साथ दावा ये किया जा रहा है कि इस विमान के एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी आ गई..फिर पास खड़े दूसरे विमान के पैंसेंजर्स को मदद के लिए बुलाया गया...जिसके बाद विमान रन वे से हटाया जा सका...क्या है वीडियो के साथ किए जा रहे दावों की हकीकत हमने इसकी पड़ताल की...तो चौंकाने वाला सच सामने आया...
#liedetectortest #AirplaneViralVideo #newsnation