New Update
Advertisment
महाराष्ट्र में सियासी फेरबदल के बाद अब NCP चीफ शरद पवार पार्टी के विधायकों के साथ मुंबई के वाईबी सेंटर में अहम बैठक कर रहे है. इस बैठक में धनंयज मुंडे भी शामिल हुए है जो सुबह तक अजित पवार के साथ नजर आ रहे थे. NCP की अहम बैठक में अब 48 विधायक शामिल हो चुके है. तो वहीं अजित पवार के साथ अब केवल 5 विधायक रह गए है.