दिल्ली में सर्दी के दस्तक के साथ ही प्रदूषण भी दबे पांव पीछे-पीछे चला आता है...और दिल्लीवासियों को एक एक सांस के लिए जंग करना पड़ता है...लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया है...जिसके तहत 75 टीमों का गठन पूरी दिल्ली में किया गया है...यह टीम, कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर मुआयना करेंगे और नियमों का अगर उल्लंघन पाया गया तो जुर्माना भी लगाएंगे..इतना ही नहीं, वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 64 ऐसी सड़कों को चिन्हित किया गया है जहां पर ज्यादा जाम लगते हैं और उसकी वजह से पॉल्यूशन होता है...यहां तक कि कूड़ा जलने से बचाने के लिए भी 250 टीम का गठन भी किया गया है.#DelhiPollution #ArvindKejriwal #PeenazTyagi