दिल्ली के ख्याला इलाके में पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी एक महिला की मौत की वजह बन गई. मामूली झगड़े के बाद एक शख्स ने अपने पड़ोस के परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति और नाबालिग बेटे जख्मी हो गए. घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त यह घटना हुई, मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन वे तमाशबीन बने रहे. वहशियाना हरकत का यह नजारा कैमरे में कैद हो गया.