दो दिनों के भारत दौरे पर आए व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत को दुनिया का सबसे अत्याधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सौगात दे दी है। दोनों देशों के बीच इस सौदे पर मुहर लग गयी है। सूत्रों के मुताबिक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा दोपहर डेढ़ बजे की जाएगी जब दोनों देश के राष्ट्र प्रमुख इस सौदे पर अपना हस्ताक्षर करेंगे। दौरे के दूसरे दिन आज पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इस मीटिंग के बाद रक्षा सौदे पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना है। रूस के साथ भारत के होने वाले इस सौदे पर पड़ोसी चीन और पाकिस्तान के अलावा पूरी दुनिया की नजर है। इससे पहले दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मित्र देश रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए डिनर का आयोजन किया था।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें