New Update
चंद घंटों में ही अम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में कयामत की झलक दिखा दी. कोलकाता में तूफान की रफ्तार जब तक थमी, तब तक सबकुछ बदल चूका था. चारों तरफ पानी भरने से गाड़ियां नावों की तरह तैर रही थी. पेड़ उखड़े पड़े थे और बड़े-बड़े होर्डिंग, बिजली के पोल गिरे पड़े थे. जब तूफान पूरे शबाब पर था. हावड़ा ब्रिज दिखना ही बंद हो गया था. पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही आकलन नहीं हो पाया है. हालाँकि सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि कम से कम 10-12 लोग तूफान की भेंट चढ़ गए होंगे. जानें 10 पॉइंट्स में अम्फान तूफान से मची तबाही
Advertisment
#CycloneAmphan #Odisha #Bengal
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us