News Nation Logo

Corona Virus: वैज्ञानिकों को मिला कोरोना का नया म्यूटेंट N440K, पहले से हजार गुना संक्रामक

Updated : 04 May 2021, 01:21 PM

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 26 अप्रैल से 2 मई के बीच कोरोना के 26 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 23,800 मरीजों की मौत हो गई। इस बीच वैज्ञानिकों ने इस जानलेवा म्यूटेंट का पता लगाया। शोधकर्ताओं का मानना है कि अभी संक्रमण फैला रहे बाकी सभी स्ट्रेन के मुकाबले 'N440K' 10 से 1,000 गुना तक अधिक संक्रामक है, जिसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis #Coronavaccination