New Update
Advertisment
कोरोना वायरस की मार झेल रहा भारत इन दिनों उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. यही वजह है कि देश में हर दिन आंकड़ों में उलटफेर से राहत के साथ चिंता भी बढ़ी हुई है. जहां देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोविड संक्रमण के नए केस 40 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. जबकि मौतों में गिरावट से दौर बरकरार है. बीते 24 घंटे में देश में 600 से नीचे मरीजों की मौत हुई है. यह संख्या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
#Coronathirdwave #IMA #PMModi #CoronanewCasee