भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के हालात पर लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संयुक्त सचिव ने बताया कि पिछले साल में मुकाबले इस बार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ये वायरस सिर्फ इंसानों में ही फैलता है, जिसे रोकने के लिए कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर लागू रखना होगा. इस दौरान, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (V.K. Paul) ने कहा कि अब समय आ गया है कि आपको घर में भी मास्क पहनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के हल्के लक्षण दिखते हैं, लेकिन रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं होती है, तो भी कुछ समय के लिए क्वारंटीन में रहने की जरूरत है. वहीं, अगर घर में कोई पॉजिटिव है तो मानकर चलिए आप भी संक्रमित हैं. इसलिए जरूरी है कि घर पर भी मास्क का उपयोग किया जाए.
#Coronavirus #Coronacases #Covid19 #oxygencrisis #Maskathome