New Update
Advertisment
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने असली रंग में लौटने लगा है। रूस से लेकर जर्मनी तक में जिस तरह से कोरोना ने छलांग लगाई है, उससे एक फिर से महामारी की नई लहर की आशंका बढ़ गई है। रूस में जहां एक दिन में करीब चालीस हजार तो जर्मनी में रिकॉर्ड 37 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी डराने वाली है। रूस में एक दिन में जहां 1200 लोगों ने जान गंवाई है, वहीं जर्मनी में 154 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।
#Coronavirus #CoronainRussia #CoronaInGermany