मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को मुंबई में कोरोना 823 नए मरीज मिले हैं. करीब 77 दिन बाद मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 800 के पार हुई है. इससे पहले 4 दिसंबर को कोरोना के 813 नए मरीज मिले थे. यहां डबलिंग रेट भी 60 दिन बाद घटा है. 17 फरवरी को कोरोना के 721 नए मरीज मिले थे, 19 फरवरी यह संख्या 823 हो गई.