Corona Virus: महाराष्ट्र में घट रहे हैं कोरोना के मामले, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

मुंबई समेत पूरे महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कम मामले (Coronavirus Reduce In Maharashtra) सामने आए। महाराष्‍ट्र में 48,700 जबकि मुंबई में मात्र 3,792 मामले सामने आए। हालांकि मौतों की संख्‍या में बहुत कमी नहीं देखी गई। एक दिन के भीतर राज्‍य में कोरोना से 524 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, एक वरिष्‍ठ स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ ने कहा है कि हो सकता है कि मुंबई में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा हो। सोमवार को संक्रमण के 41,000 नमूनों की जांच की गई जिसमें केवल 3,792 पॉजिटिव केस ही मिले हैं।#Coronavirus #Coronacases #Covid19 #oxygencrisis

      
Advertisment