भारत में एक ओर जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन लगाए जाने का काम तेजी पकड़ रहा है, वहीं पॉजिटिव मामले बढ़ने से एक बार फिर चिंता खड़ी हो गई है। सबसे गंभीर स्थिति महाराष्ट्र में बनी हुई है जहां शुक्रवार को 15,817 मामले दर्ज किए गए. राज्य में यह पिछले 6 महीने में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं. हालात को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बावजूद इसके लापरवाही के वाकये नजर आ रहे हैं और लोग लॉकडाउन से पहले भीड़ में जमा होने लगे हैं.