New Update
आज से सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' की सप्लाई शुरू कर दी है. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से 'कोविशील्ड' वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी गई. यहां से तीन ट्रकों में वैक्सीन भरकर पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएंगी. देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू होगा.
Advertisment
#coronadryrun #Coronavaccine #Vaccine #CovidVaccine#Coronavaccinedispatch