Corona vaccine: आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 12 जनवरी से होगा टीकाकरण

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

कोरोना के टीकाकरण को लेकर चौथे स्तर का ड्राई रन आज फिर से होगा. इसकी खास बात यह है कि पहले की तीन चरणों की तरह यह ड्राई रन कुछ राज्यो के सीमित जिलों के बजाय देशव्यापी होगा. यानी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले देश के 736 जिलों में टीकाकरण का रिहर्सल किया जाएगा. वहीं डीसीजीआई की औपचारिक मंजूरी के बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो 12 जनवरी से कोरोना का टीका चरणबद्ध तरीके से देशवासियों को लगाए जाना शुरू किया जा सकता है.

#Vaccine #CovidVaccine #CoronaVirus #Coronavaccination #Drharshvardhan

      
Advertisment