New Update
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (New Strain Of Covid 19) सामने आया है. कोरोना का यह स्ट्रेन बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. पूर्वी इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) 'बेकाबू' हो गया है. लंदन के बिगड़ते हालात को देखते दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन में अपनी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना में का यह वायरस सिर्फ ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैल गया है. इसी खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने भी आज आपात बैठक बुलाई है.#NewStrainOfCovid19 #Britain #CoronainBritain
Advertisment