कोरोना वायरस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. इस कहर के बीच में लगातार तरह-तरह की अफवाहें भी बाजार में चल रही हैं. इन अफवाहों से बचाने के लिए न्यूज नेशन 'कोरोना पर डॉक्टर से बात' शो लाया है. इस शो में लोगों ने डॉक्टरों से फोन पर सीधे सवाल पूछे. डॉ के के अग्रवाल और डॉक्टर स्वाती महेश्वरी ने लोगों के सवालों का जवाब दिया.