Maharashtra Corona Update: देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के इस समय सबसे ज्यादा केस हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 88 पहुंच गया. इसके साथ-सात बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1,648 नए मामले सामने और इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस दौरान 615 लोग कोरोना से जंग जीतने में भी सफल रहे हैं
#PMModilatestnews #childrensvaccination #Boosterdose #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron