कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने उठाए पार्टी आलाकमान पर सवाल

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

कांग्रेस में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रही है. बिहार विधानसभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुलकर कांग्रेस लीडरशिप पर आवाज उठा रहे हैं. गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी के काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है. जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम खत्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव 5-सितारा होटल में बैठकर नहीं जीते जाते. आज नेताओं के साथ समस्या यह है कि अगर उन्हें पार्टी का टिकट मिलता है, तो वे पहले 5-सितारा होटल बुक करते हैं। अगर कहीं कोई उबड़-खाबड़ सड़क है तो वे वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते.

#Congress #Gulamnabiazad #soniagandhi

      
Advertisment