News Nation Logo

संसद सत्र के पहले मचा संग्राम, बजट के मसले पर बिफरी कांग्रेस

Updated : 27 January 2019, 08:09 PM

संसद सत्र शुरू होने के पहले ही बजट को लेकर संग्राम मचा हुआ है। कांग्रेस ने सरकार को पूर्ण बजट पेश करने से बचने की चेतावनी दी है। पूर्ण बजट पेश होने पर संसद से सड़क तक संघर्ष करने का ऐलान किया है। संकेत है कि चुनाव को देखते हुए केंद्र की एनडीए सरकार 1 फरवरी को पूर्ण बजट पेश कर सकती है। एनडीए सरकार अपने रूठे वोटरों को मनाने के लिए लेखानुदान की जगह पूर्ण बजट पेश कर राहतों का पिटारा पेश कर सकती है। सरकार की नजर किसानों, व्यापारियों और मध्य आयवर्गीय वोटरों पर टिकी हुई है। ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को डर है कि बटज में वोटरों को राहत और सौगात देकर केंद्र सरकार वोटरों को अपने पाले में खींचने की कोशिश कर सकती है।