News Nation Logo
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

रेवाड़ी केस पर कांग्रेस नेता ने कहा, CM आरोपियों को नहीं पकड़ सकते तो इस्तीफा दें

Updated : 15 September 2018, 07:31 PM

रेवाड़ी में एक 19 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर हमला किया। सुरजेवाला ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आरोपियों को नहीं पकड़ सकती तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में सेना के एक जवान पर आरोप लगा है। पुलिस ने आर्मी जवान को इस मामले का मुख्य आरोपी बताया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी एस बंधु ने बताया, 'इस मामले में तीन आरोपियों में राजस्थान में तैनात आर्मी जवान भी मुख्य आरोपी है। हम उनके खिलाफ वारंट जारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक गिरफ्तारी हो जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है। अगर पुलिस विभाग के द्वारा कोई लापहरवाही हुई है तो रेवाड़ी के एडीजी जांच को देंखेंगे। अन्य दो आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।'