कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की तुलना में भारत की आर्थिक तरक्की को धीमी बताते हुए चिंता ज़ाहिर की है। अमेरिका के न्यूजर्सी में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें रखी।
बेरोजगारी को राहुल गांधी ने आर्थिक विकास के लिए बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने कहा, 'मुद्दा यह है कि भारत सरकार लोगों को नौकरी कैसे देगी। अगर आप एक मॉर्डन देश नौकरी देने में सक्षम नहीं है तो उन्हें एक लक्ष्य देना तो और मुश्किल है।' बेरोजगारी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के साथ ही बीजेपी सरकार को भी विफल बताया है।