पूरे उत्तर भारत में ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. राजस्थान के 5 शहरों में जहां तापमान 0 के नीचे रहा, वहीं हिमाचल में झरने पूरी तरह जम चुके है. वहीं दिल्ली में ठंडी हवाओं का सितम जारी है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें घंटो लेट हो रही है. तो अलाव के जरिए लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे है. बर्फ की मोटी चादर पूरे उत्तर भारत में देखी जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों में दिल्ली में ओले और बारिश होने की संभावना है जिसके चलते विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.