रविवार शाम JNU कैंपस में नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर धावा बोल दिया. हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी धोष बुरी तरह से घायल हो गई. बड़ी संख्या में बदमाशों ने जेएनयू कैंपस के अंदर तोड़ फोड़ शुरू कर दी. हमलावरों के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं, छात्रों ने इस हमले के लिए छात्र संगठन एबीवीपी को जिम्मेदार बताया है. तो वहीं एबीवीपी के छात्रों ने इस हमले के लिए लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया है. बवाल के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ चुकी है.